+91 9690744935 | info@sbscollege.co.in

about us

श्री बलराम सिंह महाविद्यालय, नगला महाराम, पो – टर्रकपुर, खंदौली हाथरस रोड, आगरा की स्थापना कॉलेज के अध्यक्ष सहृदय, मृदुभाषी, शिक्षाविद हाकिम सिंह जी द्वारा क्षेत्र के शैक्षिक पिछड़ेपन एवं निर्धन साधन रहित छात्र, विशेषकर छात्राएं जो उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जाती है। जिससे उनकी प्रतिभा कुंठित रहती है। एवं सम्मानित माता-पिता आभाव एवं अफ़सोस के साथ जिंदगी जीने पर मजबूर हैं। इस विचार को ध्यान में रखते हुए अपने समाजसेवी, मृदुभाषी पिता जी श्री बलराम सिंह जी की प्रेरणा आशीर्वाद से उच्च शिक्षा की स्तरीय व्यवस्था के साथ इस महाविद्यालय की व्यवस्था की गयी है। महाविद्यालय की शिक्षा विशिष्ट गुरु परम्परायुक्त शिक्षा एवं सुव्यवस्थित, अनुशासित सुन्दर वातावरण भारत के सुसंस्कारित गुरुकुल परंपरा की याद को ताजा कर देगी।

वर्तमान में महाविद्यालय में कला, विज्ञान एवं शिक्षा संकायों के सभी प्रमुख विषयों के अध्ययन की सुविधाएं हैं। शिक्षार्थियों का सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक दोनों प्रकार का विकास हो इसके लिए सभी आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित मानक अनुसार प्रयोगशालाएं हैं। यही नहीं प्रत्येक भाग के पृथक-पृथक पुस्तकालयों के दिशा निर्देशन के लिए एक केंद्रीय पुस्तकालय भी हैं।

विशाल क्रीड़ा स्थल के प्राकृतिक मनोहारी वातावरण में छात्र/छात्राओं के शारीरिक, बौद्धिक विकास के साथ साथ भारतीय सुसंस्कारों द्वारा चरित्र निर्माण का पूरा ध्यान रखा गया है। जिसमे निश्चित ही भविष्य में इस महाविद्यालय के छात्र-छात्राये प्रशासनिक, सामाजिक एवं राजनैतिक सेवा कार्यो से स्वच्छ व ईमानदार वातावरण युक्त सुविकसित राष्ट्र का करेंगे जिसकी आज अति आवश्यकता हैं।

हमारे प्रेरणा स्त्रोत

श्री बलराम सिंह जी
श्री हाकिम सिंह जी
Close Menu